डेली संवाद, चंडीगढ़। Post Office Scheme: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी सरकार महिलाओं के लिए एक खास योजना लेकर आई है। सरकार की इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी निवेश किया है।
महिला सम्मान प्रमाणपत्र योजना (Mahila Samman Certificate Scheme) के शुभारंभ के बाद स्मृति ईरानी ने नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित डाकघर में अपना महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र खाता खोला। महिलाएं इस सरकारी योजना में निवेश कर सकती है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
महिला सम्मान प्रमाणपत्र योजना सरकार द्वारा बजट 2023 में शुरू की गई थी। यह योजना मार्च 2025 तक निवेश के लिए खुली है। यानी महिलाओं के पास निवेश के लिए एक साल बचा है। योजना के तहत पर निवेश पर आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत छूट मिलती है।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
योजना के तहत इस पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स देना होगा। इसका मतलब यह है कि टैक्स-सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट के विपरीत, आपको इसके ब्याज पर टैक्स लाभ नहीं मिलता है। ब्याज आय पर टीडीएस काटा जाता है। यह योजना प्रति वर्ष 7.5 प्रतिशत ब्याज देती है, जो हर तिमाही में चक्रवृद्धि होती है।
अगर आप महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में 2 साल के लिए 2 लाख रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको 2.32 लाख रुपये मिलेंगे। यह FD की तरह ही काम करता है। आप अपने नजदीकी डाकघर में जाएं और खाता खोलने का फॉर्म जमा कर दें।