डेली संवाद, बठिंडा (दविंदर पाल)। Punjab News: शिवसेना नेता ने फर्जी पत्रकार बनकर कुछ कारोबारियों को ब्लैकमेल किया। इसकी शिकायत के बाद फर्जी पत्रकार बने शिव सेना नेता के खिलाफ पुलिस ने ट्रैप लगाया और उसे 1 लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
मामला पंजाब के बठिंडा का है। बठिंडा में शिवसेना नेता सतिंदर कुमार खुद को पत्रकार बताकर कई लोगों को ठग रहा था। जिसकी लगातार शिकायतें पुलिस के पास आ रही थी। खासकर कारोबारियों को ही टारगेट किया जा रहा था। जिससे पुलिस ने उक्त फर्जी पत्रकार को पकड़ने का प्लान बनाया।
कारोबारी से मांग रहा था पैसे
बठिंडा के थाना कोतवाली में दर्ज मामले के अनुसार नरवाना एस्टेट निवासी व कपड़ा व्यापारी रजत सिंगला ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि शिवसेना नेता सतिंदर कुमार फर्जी पत्रकार बनकर उससे पैसे मांग रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना कोतवाली पुलिस को दी।
शिवसेना नेता ने पुलिस से सुरक्षा भी ले रखी
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी शिवसेना नेता खुद को एक चैनल का रिपोर्टर बताकर व खबर लगाने की धमकी देकर पैसों की वसूली का धंधा करता है। उक्त शिवसेना नेता ने पुलिस से सुरक्षा भी ले रखी है जिसकी आड़ में वह लोगों को ब्लैकमेल करता था।
यह भी पढ़ें: पंजाब में BJP का कांग्रेसीकरण, बाहरी को टिकट, मूल काडर नाराज
पुलिस के मुताबिक शिवसेना नेता व फर्जी पत्रकार सतिन्द्र कुमार निवासी वीर कालोनी ने पीड़ित रजत सिंगला को धमकी देकर बुलाया। रजत सिंगला अपने साथ अपने दोस्त बलबीर सिंह को भी साथ ले गया था जिन्होंने 500-500 के 200 नोट जिसकी कुल राशि एक लाख रुपए सतिन्द्र कुमार को दी। इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
पुलिस ने छापा मारकर शिवसेना नेता व तथातकथि फर्जी पत्रकार सतिन्द्र को एक लाख रुपए नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंधी एसपी सिटी नरिन्द्र सिंह का कहना है कि आरोपी सतिन्द्र कुमार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।