डेली संवाद, लखनऊ (सूर्य प्रताप सिंह)। Lok Sabha Election 2024: Rahul Gandhi will contest elections from Rae Bareli- लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर कांग्रेस (Congress) में उठापटक जारी है। कांग्रेस ने अभी अभी उम्मीदवारों की एक नई लिस्ट जारी की है। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रायबरेली ( Rae Bareli) से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। राहुल गांधी वायनाड (Wayanad) से भी चुनाव लड़ रहे हैं।
![Lok Sabha Election: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, वायनाड के बाद रायबरेली से भी राहुल गांधी लड़ेंगे चुनाव 2 Rahul Gandhi File Photo](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/06/rahul-gandhi-birthday.jpg)
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन इस सीट के लिए उनकी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने केएल शर्मा को अमेठी से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है। यह सीट राहुल गांधी 2019 के आम चुनाव में भाजपा नेता स्मृति ईरानी से हार गए थे।
यह भी पढ़ें: पंजाब में BJP का कांग्रेसीकरण, बाहरी को टिकट, मूल काडर नाराज
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए नामांकन का शुक्रवार को अंतिम दिन है। अभी तक कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली से प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा शुक्रवार को रायबरेली और अमेठी पहुंच रहे हैं। इसको लेकर पार्टी कार्यालयों में गहमागहमी देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा