वेंकूवर (कनाडा)। Canada News: Diljit Dosanjh, Amar Singh Chamkila- कनाडा (Canada) में पंजाब के फेमस सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने इतिहास रच दिया है। सुपर हिट अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila) में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए तारीफ बटोर रहे दिलजीत ने एक रिकॉर्ड बना दिया है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
दिलजीत दोसांझ हमेशा ही अंतराराष्ट्रीय स्तर पर पंजाबी म्यूजिक को प्रमोट करते नजर आते हैं। विदेशों में अपने हर कॉन्सर्ट के साथ दिलजीत दोसांझ ने कुछ न कुछ अनूठा ही किया। इस बार उन्होंने कनाडा के वेंकूवर स्थित बीसी प्लेस स्टेडियम में परफॉर्म किया। इस स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले दिलजीत दोसांझ पहले पंजाबी आर्टिस्ट हैं।
दिलजीत के कॉन्सर्ट के सारे टिकट बिक गए
Diljit Dosanjh इस वक्त अपने दिल-लुमिनाटी टूर पर हैं, जिसमें उन्होंने उत्तरी अमेरिका में परफॉर्म किया। यहां दर्शकों की भारी भीड़ पहुंची और दिलजीत के कॉन्सर्ट के सारे टिकट बिक गए। 55 हजार से भी ज्यादा लोग दिलजीत दोसांझ को परफॉर्म करता हुआ देखने पहुंचे थे। इस तरह दिलजीत दोसांझ ने भारत के बाहर पूरा पंजाबी शो बेचकर इतिहास रच दिया।
Dil-Luminati tour के वीडियो शेयर किए
दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Dil-Luminati tour के कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं। साथ में लिखा, ‘इतिहास रच दिया गया है। बीसी प्लेस स्टेडियम एकदम खचाखच भरा है और सारे टिकट बिक गए हैं।’
फैंस के अलावा सेलेब्स के खूब कमेंट आ रहे हैं
दिलजीत दोसांझ के पोस्ट पर फैंस के अलावा सेलेब्स के खूब कमेंट आ रहे हैं। नेहा धूपिया से लेकर रिया कपूर तक ने दिलजीत को बधाई दी और कहा कि वो खुशनसीब हैं जो दिलजीत के दौर में हैं। दिलजीत हाल ही इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
इसमें उन्होंने पंजाब के एल्विश कहे जाने वाले सिंगर अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया था। 80 के दशक में चमकीला का खूब रौब था और उनके रिकॉर्ड व गाने ब्लैक में बेचे जाते थे। चमकीला के रोल में दिलजीत दोसांझ की हर तरफ तारीफ हुई।