डेली संवाद, जगराओं। Punjab News: पंजाब में आए दिन अपराध के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के जगराओं से सामने आ रहा है। यहां एक युवक द्वारा अपनी ही गर्लफ्रेंड के साथ रेप किया गया है।
इसके साथ ही युवक ने गर्लफ्रेंड की न्यूड फोटो खींचकर और ब्लैकमेल भी किया। पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक रेप करने के बाद लड़की से मारपीट भी करता है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
इसके साथ ही युवक लड़की को मुंह खोलने उसकी न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। जिसके बाद लड़की ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई। वहीं आरोपी की पहचान तृपदीप सिंह के रूप में हुई है जोकि गांव कमालपुरा जगराओं का रहने वाला है।
पीड़ित लड़की मोगा की रहने वाली बताई जा रही है और वह पिछले चार महीनों से मोगा के एक होटल में नौकरी कर रही थी। होटल में ही आरोपी तृपदीप सिंह भी शेफ की नौकरी करता था। जिसके चलते उन दोनों में जान पहचान हो गई और दोनों दोस्त बन गए।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
फिर देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन कुछ दिनों पहले ही आरोपी को नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद भी आरोपी लड़की से शादी के झांसे में फंसाकर आरोपी शारीरिक संबंध बनाता रहा।
जब वह ऐसा करने से रोकती तो आरोपी जान से मारने की धमकियां देता रहा। इतना ही नहीं आरोपी ने उसकी न्यूड फोटो खींची कर अपने पास रख ली। और फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा है।