डेली संवाद, गुरदासपुर। Canada-Punjab News: पांच महीने पहले अपनी बहन की शादी के लिए कनाडा (Canada) से आए युवक का शव तिबार थाने के गांव कोठे के पास फ्लाईओवर के नीचे झाड़ियों में मिला है, जिसे यहां लाकर फेंका गया है।
जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जांच करते हुए 2 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वहीं मृतक की पहचान जश्नप्रीत सिंह (27) पुत्र नागवंत सिंह निवासी कोट केसरा सिंह थाना झंडीर हाल निवासी फतेहगढ़ चूड़ियां के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
मृतक जश्नप्रीत सिंह के पिता ने हुए बताया कि उनका बेटा कनाडा में रहता था और वह करीब 5 महीने पहले अपनी बहन की शादी के लिए गांव लौटा था। 22 अप्रैल को दोपहर करीब 2 बजे जशन यह कहकर घर से निकला कि वह गुरदासपुर में एक दोस्त के जन्मदिन पर जा रहा है।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
शाम करीब पांच बजे उसके पास फोन आया कि वह किसी दोस्त की पार्टी में गुरदासपुर पहुंच गया है। साढ़े छह बजे जब जश्नप्रीत को दोबारा फोन किया तो उसका फोन बंद था। 23 अप्रैल की सुबह पता चला कि पुलिस को गांव कोठे घराला के पास एक युवक का शव मिला है, जिसके बारे में पता चला कि वह शव जश्नप्रीत का है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें यकीन है कि उनके बेटे को गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी और उसके अन्य साथियों ने उसे कोई जहरीला पदार्थ देकर मार डाला है। पुलिस ने आस-पास के सी.सी.टी.वी. खंगाले तो पता चला कि 2 व्यक्तियों द्वारा एक शव कार में ला कर यहां फैका गया है।