डेली संवाद, कनाडा। Canada News: भारत में ठेकों से शराब चोरी की घटनाएं अकसर सामने आती रहती है लेकिन जब ऐसी ही घटना कनाडा (Canada) में हो तो चर्चा का विषय बनती जा रही है। कनाडा में शराब की खुलेआम डकैती (Liquor Robbery in Canada) हुए है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
लुटेरे ठेके से शराब से भरे बैग ले गए। उनके साथ एक महिला भी थी। दरअसल, कनाडा में दो पुरुषों और एक महिला ने एक ठेके से शराब चुरा ली। इस घटना को लेकर बीते दिन से वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो पुरुष और एक महिला शराब की दुकान लूटते नजर आ रहे हैं।
Civilian attempts to stop an LCBO robbery ???????? pic.twitter.com/8Eul5WaqdL
— 6ixBuzzTV (@6ixbuzztv) April 21, 2024
चर्चा है कि शराब ठेका लूटने वाले पंजाबी थे, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वीडियो के मुताबिक, तीनों लोग एक बड़े बैग में शराब की बोतलें रखते हैं और बिना पैसे दिए जबरन ले जाने लगते हैं, तभी वहां खड़ा एक ग्राहक उन दोनों लोगों को चिल्लाकर रोकने की कोशिश करता है।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
इसी बीच महिला पूरा बैग स्टोर से बाहर ले जाती हुई नजर आती है और स्टोर का मैनेजर शारीरिक नुकसान की आशंका जताते हुए युवकों को वहां से चले जाने के लिए कहता है। वीडियो में दिख रहे तीनों लोग चाल-ढाल से दक्षिण एशियाई लग रहे हैं, वहीं वीडियो पर कमेंट कर रहे कुछ लोग उनकी पहचान कर रहे हैं और बता रहे हैं कि वे पंजाबी मूल के हैं।