डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे पर होटल रणवीर क्लासिक के पीछे स्थित सुंदर नगर में अवैध रूप से कालोनी बनाई जा रही है, इसकी शिकायत पुडा के ईओ और जेडीए के प्रशासक से की गई है।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
शिकायतकर्ता रवि छाबड़ा ने बताया कि सुंदर नगर में रणवीर क्लासिक होटल के पीछे अवैध रूप से काली मिट्टी डालकर कालोनी काटी गई। इस कालोनी में काटी मिट्टी से सड़क बनाई गई है, जहां अब घरों के निर्माण भी शुरू हो गए।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
पुडा के ईओ और जेडीए के प्रशासक से शिकायत की गई है कि उक्त अवैध कालोनी का न तो कोई लाइसेेेंस है और न ही पुडा द्वारा कालोनी पास किया गया, बावजूद इसके वहां प्लाटिंग कर के घरों का निर्माण किया जा रहा है।