डेली संवाद, जालंधर। GST Bill Scam: पंजाब (Punjab) में बोगस बिलिंग (GST Bogus Billing) और बिना बिल के करोड़ों रुपए के माल इधर से उधर खरीदे और बेचे जा रहे हैं। जिससे राज्य़ और केंद्र सरकार को बड़ा चूना लग रहा है। स्क्रैप और पीतल की बोगस बिलिंग की मामला ठंडा भी नहीं पड़ा है कि बिना बिल के सोना (Gold) की खरीद फऱोख्त की जा रही है।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
जानकारी के मुताबिक जालंधर में जीएसटी विभाग (GST) की मोबाइल विंग (Mobile Wing) ने बिना बिल के 5 किलो सोना (Gold) पकड़ा है। इस सोने की कीमत करीब 3.82 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह बरामदगी शाहकोट के पास जीएसटी विंग द्वारा की गई है और इस मामले की जानकारी भारत के चुनाव आयुक्त को भी दे दी गई है।
सोना लुधियाना के एक बड़े ज्वैलर का
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उक्त सोना लुधियाना के एक बड़े ज्वैलर के यहां से बरामद किया गया है। जालंधर मोबाइल विंग के ईटीओ सुखजीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर एक व्यक्ति 5 किलो से ज्यादा सोना लेकर जा रहा है।
कार की डिक्की से मिला सोना
सूचना के आधार पर टीम ने देर रात नाकाबंदी कर दी। इस दौरान ईटीओ द्वारा एक वैगेनार कार को चेकिंग के लिए रोका गया। कार मे को व्यक्ति बैठे हुए थे। कार की तलाशी लेने पर अंदर से करीब पांच किलो सोना बरामद हुआ।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
ईटीओ ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि उक्त सोना लुधियाना की निक्का मल ज्वैलर्स के नाम से एक शोरूम चलाने वाले व्यक्ति से बरामद किया है। जिसकी पहचान लुधियाना के रहने वाले योगेश गर्ग के रूप में हुई है। सोने को कब्जे में लेकर सरकारी खजाने में जमा करवा दिया है।
पीतल कारोबारी कर रहे हैं बोगस बिलिंग
आपको बता दें कि जालंधर, लुधियाना और मंडी गोबिंदगढ़ में बड़े स्तर पर स्क्रैप और पीतल की गाड़ियों की बोगस बिलिंग की जा रही है। फोकल प्वाइंट और इंडस़्ड्रियल एरिया में बड़े पैमाने पर बोगस बिलिंग हो रही है। पीतल के कारोबारी रोज करोड़ों रुपए का चूना सरकार को लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – सिद्धू मूसेवाला की मां के खिलाफ रची गई बड़ी साजिश