डेली संवाद, चंडीगढ़। Rain Alert In Punjab: पंजाब में मौसम करवट ले रहा है जिससे लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने 13 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक भारी बारिश, ओलाबृष्टि और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें: हेमकुंट पब्लिक स्कूल के पीछे कालोनी में प्लाट खरीदने से पढ़ लें JDA की चिट्ठी
मौसम विभाग के अनुसार13 अप्रैल को दोपहर के बाद मौसम खराब हो सकता है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि खराब मौसम के कारण पंजाब के होशियारपुर, अबोहर, फाजिल्का, गुरदासपुर, अमृतसर और पठानकोट जिले काफी प्रभावित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पुडा अफसर ही बन गया कालोनाइजर, पठानकोट रोड पर कटवाई कालोनी
इसके साथ ही हरियाणा के अंबाला, कुरूक्षेत्र, फतेहाबाद समेत कई जिलों में मौसम खराब के खराब फसलों को नुकसान हो सकता है। बताया जा रहा है कि इन 2 दिनों के दौरान पंजाब के कई हिस्सों में तेज हवाएं और बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, यूपी समेत कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 13 से 15 अप्रैल तक बारिश और ओलावृष्टि और तेज हवाएं चल सकती हैं।