डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कैबिनेट मंत्री लालजीत भुल्लर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। अकाली दल ने आप उम्मीदवार के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।
यह भी पढ़ें: हेमकुंट पब्लिक स्कूल के पीछे कालोनी में प्लाट खरीदने से पढ़ लें JDA की चिट्ठी
बता दे कि बीते दिन लालजीत सिंह भुल्लर ने माही रिसॉर्ट क्षेत्र में सुनारों और तरखानों के खिलाफ टिप्पणी की और रामगढ़िया समुदाय और सुन्यारा समुदाय का अपमान किया। जिसके बाद पूरे पंजाब में समुदाय के लोगों में गुस्सा और जगह-जगह प्रदर्शन भी देखने को मिले थे।
इस संबंध में शिरोमणि अकाली दल के मुख्य प्रवक्ता और लीगल सेल के अध्यक्ष अर्शदीप सिंह कलेर ने कहा कि टिप्पणी को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने शनिवार को मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब और भारत निर्वाचन आयोग को आप उम्मीदवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें: पुडा अफसर ही बन गया कालोनाइजर, पठानकोट रोड पर कटवाई कालोनी
इसके साथ ही उन्होंने लालजीत भुल्लर के खिलाफ तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आपसे इस घटना पर तत्काल गंभीरता से संज्ञान लेने का आग्रह करता हूं।” चुनाव आचार संहिता के इस गंभीर उल्लंघन के लिए दोषी मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज की जानी चाहिए और उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।