डेली संवाद, जालंधर। Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) का बिगुल बज चुका है। देश में इस बार 7 चरणों में वोटिंग कराई जाएगी। चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में पंजाब में 1 जून को वोटिंग जबकि मतगणना 4 जून को होगी।
यह भी पढ़ें: हेमकुंट पब्लिक स्कूल के पीछे कालोनी में प्लाट खरीदने से पढ़ लें JDA की चिट्ठी
इसी को लेकर पंजाब में अलग अलग पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है। इसी को देखते हुए बसपा ने पंजाब के जिला जालंधर से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बसपा द्वारा जालंधर से एडवोकेट बलविंदर कुमार को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
यह भी पढ़ें: पुडा अफसर ही बन गया कालोनाइजर, पठानकोट रोड पर कटवाई कालोनी
यहां हम आपको बता दे कि पहले भी बलविंदर कुमार द्वारा जालंधर लोकसभा सीट पर बसपा की ओर से चुनाव लड़ा था। लेकिन उन्हें उस वक्त हार का सामान करना पड़ा था। नेशनल कोऑर्डिनेट बैणीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही पंजाब की सभी सीटों के उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे।