डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम जालंधर की बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने आज कार्ऱवाई करते हुए चार फार्म हाउस को नोटिस जारी कर दिया, जबकि दो जगहों पर फिनीशिंग का काम रुकवा दिया।
यह भी पढ़ें: पुडा अफसर ही बन गया कालोनाइजर, पठानकोट रोड पर कटवाई कालोनी
जानकारी के मुताबिक खांबड़ा में बन रहे फार्म हाउस के काम को रोका गया है। नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम की इंस्पैक्टर वरिंदर कौर ने बताया कि इसकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
यह भी पढ़ें: हेमकुंट पब्लिक स्कूल के पीछे कालोनी में प्लाट खरीदने से पढ़ लें JDA की चिट्ठी
बिल्डिंग ब्रांच के एटीपी सुखदेव वशिष्ठ, इंस्पैक्टर वरिंदर कौर और कमलभान की टीम ने आज पार्क लेन एस्टेट के चार फार्म हॉउस को नोटिस भेजकर काम रुकवा दिया।