डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: इस समय की बड़ी खबर जालंधर से सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर के शंकर गांव में वैसाखी के मौके पर बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है वहीं 3 लोग जख्मी हो गए है।
यह भी पढ़ें: हेमकुंट पब्लिक स्कूल के पीछे कालोनी में प्लाट खरीदने से पढ़ लें JDA की चिट्ठी
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर में शंकर गांव के पास निशान साहिब चढ़ा रहे दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 3 लोगों के जख्मी होने की खबर सामने आ रही है जिनको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं मृतकों की पहचान बूटा सिंह (63) निवासी बजुहा और महेंद्र पाल (42) निवासी बजुहा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये हादसा निशान साहिब चढ़ाने के दौरान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: पुडा अफसर ही बन गया कालोनाइजर, पठानकोट रोड पर कटवाई कालोनी
बताया जा रहा है कि शहीदों का स्थान संधू परिवार के खेतों में बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार निशान साहिब लगाते वक्त लोहे का पोल अचानक पास से गुजर रही बिजली की तारों पर टच हो गया। इतने में नीचे खड़े बूटा सिंह और महिंदर सिंह बुरी तरह उक्त घटना में झुलस गए।