डेली संवाद, बटाला। Loot In Punjab: पंजाब में आए दिन लूट की वारदातें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर पंजाब के बटाला में से सामने आ रही है यहां दिन-दिहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है।

मिली खबर के मुताबिक 3 लुटेरों ने गन प्वाइंट पर ज्वैलर से सोना व नकदी लूट ली। बताया जा रहा है इस दौरान लूटेरे गन प्वाइंट व हथियारा के बल पर 13 तोले सोना व 5 हजार नकदी लूट कर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी मालामाल, पति धमेंद्र हैं कर्जदार!
वहीं ये घटना वह लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। ज्वैलर ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा था कि तभी एक व्यक्ति आया और उससे कहने लगा कि जैंट्स अंगुठी दिखाएं जब उसने उसे अंगुठियां दिखाई तो व्यक्ति ने कहा कि पीछे उनकी कुछ महिलाएं भी आ रही हैं तो उनके लिए भी दिखा दें।

इससे कुछ देर बाद ही एक लुटेरा निहंग सिंह बाने में अंदर आ गया, जिसने थोड़ी देर बात दातर निकाल ली। इसके बाद एक और व्यक्ति अंदर दाखिल हुआ जिसका चेहरा ढका हुआ था। इन दोनों के दुकान के अंदर आते ही पहले से बैठे व्यक्ति ने बंदूक निकला ली।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
तीनों ने उसे धमकाते हुए गन प्वाइंट व तेजधार हथियार के बल पर उससे 13 तोले सोना व 5 हजार नकदी ली। इसके बाद तीनों वहां से फरार हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।