डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब अर्बन प्लानिंग एंड डेवलेपमेंट अथारिटी (Punjab Urban Planning & Development Authority) यानि PUDA का एक अफसर जालंधर में कालोनियां कटवाने का ठेका ले रहा है। उक्त अफसर कांग्रेस सरकार में पावरफुल रहा, जिससे जालंधर के कई बड़े कालोनाइजरों से करोड़ों रुपए वसूले और अब खुद बड़ा कालोनाइजर बन गया है।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
जालंधर के पुडा दफ्तर में तैनात रहे उक्त अफसर कालोनाइजरों से हर कालोनी में अपना हिस्सा रखने के लिए मजबूर करता रहा है। एक कालोनाइजर के साथ मिलकर उक्त अफसर ने दूसरे कालोनाइजरों से न केवल वसूली करता रहा है, बल्कि अपने कालोनाइजर दोस्त के साथ मिलकर अवैध कालोनियां काटता रहा।
कालोनाइजर मित्र के साथ मिलकर सरकार को चूना
पंजाब में सत्ता परिवर्तन के बाद उक्त अफसर का तबादला किया गया, लेकिन उसके कालोनाइजर मित्र ने अपनी राजनीतिक पहुंचे और पैसे के बल से तबादला रुकवा दिया था। लेकिन जालंधर के एक विधायक ने उसका दोबारा तबादला करवा दिया। हालांकि उक्त पुडा अफसर इतना पावरफुल है कि उसने जालंधर के पडोसी जिले में ही अपनी ड्यूटी लगवाई।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
जालंधर के पडोसी जिले में ड्यूटी के नाम पर हाजिरी लगाकर उक्त पुडा अफसर जालंधर में कालोनाइजर मित्र के साथ पठानकोट रोड, 66 फुटी रोड और फोल्ड फगवाड़ा रोड समेत कई जगहों पर अवैध कालोनियों काटकर करोड़ों रुपए सरकार को चूना लगा रहा है।