डेली संवाद, सिरसा। Sex Racket Busted: पुलिस (Police Raid) ने एक स्पा सेंटर (Spa Center) पर छापा मारकर मसाज की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर में छापेमारी कर 4 लड़कियों सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस थाना में FIR दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
जानकारी के अनुसार, हरियाणा (Haryana News) के सिरसा (Sirsa City) शहर के डबवाली रोड स्थित न्यू रेड रोज स्पा सैंटर (Red Rose Spa Center) में सैक्स रैकेट चल रहा था। DSP सिटी सुभाष चंद को सोमवार रात गुप्त सूचना मिली कि सुरेंद्र कुमार निवासी केलनियां जिला सिरसा ने अपने पार्टनर नरेश कुमार निवासी केलनियां के साथ डबवाली रोड पर न्यू रेड रोज नाम से स्पा सेंटर खोल रखा है। मसाज की आड़ में इस सेंटर के अंदर सेक्स रैकेट चल रहा है।
फर्जी ग्राहक बन स्पा सेंटर में गया सिपाही
सूचना के आधार पर डीएसपी ने महिला इंस्पेक्टर घन श्याम को साथ लेकर स्पा सेंटर में पुलिस कर्मचारी को फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा। सिपाही अवतार सिंह फर्जी ग्राहक बन स्पा सेंटर में गया। पुलिस कर्मी ने स्पा सेंटर मालिक सुरेंद्र कुमार के पास जाकर उसे पैसे दिए। सेंटर मालिक ने पैसे लेकर लड़की का प्रबंध करने की बात कही। इसके बाद सिपाही ने डीएसपी को मिस कॉल करके रेड करने का संकेत दिया।
कैबिन में आपत्तिजनक हालत में पकड़े जोड़े
इसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी की। पुलिस सेंटर के अंदर पहुंची तो एक व्यक्ति खड़ा मिला। उसकी पहचान नरेश कुमार निवासी केललियां के रूप में हुई। उसने सेंटर मालिक का नाम सुरेंद्र कुमार बताया। इसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर के काउंटर में बैठी महिला को हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर में बने केबिनों में जाकर देखा तो एक केबिन में एक लड़का-लड़की मिले।
यूपी और सिरसा की लड़कियां पकड़ी
पूछताछ में दोनों की पहचान नरेश कुमार निवासी नोहर राजस्थान व ममता (काल्पनिक नाम ) निवासी कालांवाली जिला सिरसा के रूप में हुई। पुलिस ने सिपाही को फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा था, यूपी की एक व सिरसा की तीन लड़कियां अलग-अलग केबिन में लड़कों के साथ मिलीं।
मसाज के नाम पर सैक्स
दूसरे कैबिन में पुलिस को एक लड़का-लड़की मिले। इनकी पहचान हनुमान निवासी नोहर राजस्थान व रुबी (काल्पनिक नाम) निवासी भगवान टाकी आगरा यूपी के रूप में हुई। तीसरे केबिन में एक लड़का व दो लड़कियां मिलीं। इनकी पहचान कन्हैयालाल निवासी नोहर, पूनम (काल्पनिक नाम) निवासी जेजे कॉलोनी सिरसा व बबिता (काल्पनिक नाम) निवासी जेजे कॉलोनी सिरसा के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
पुलिस ने सेंटर मालिक से स्पा सेंटर चलाने का लाइसेंस मांगा जो वह प्रस्तुत न कर सका। इसके बाद पुलिस ने सेंटर मालिक सुरेंद्र कुमार, नरेश कुमार व मैनेजर सहित सभी लड़का-लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी अमन का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।