डेली संवाद, नई दिल्ली। Kitchen Tips: घरों में आजकल कांच के बर्तन इस्तेमाल किए जाते हैं। खाना बनाने से लेकर खाना खाने तक स्टाइलिश कांच के इस्तेमाल होते हैं। ये बर्तन किचन की लुक को तो डबल कर देते हैं क्योंकि यह पड़े हुए भी बहुत अच्छे लगते हैं लेकिन इन बर्तनों को संभल कर रखना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि यह बहुत जल्दी टूट जाते हैं।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
इनमें से कुछ बर्तन ऐसे होते हैं जिनका इस्तेमाल रोज होता है। नियमित तौर पर इस्तेमाल होने वाले इन बर्तनों की देखभाल अच्छी तरह से न की जाए तो यह टूटने लगते हैं। आज आपको इस आर्टिकल के जरिए कांच के बर्तनों को ऑर्गेनाइज करने के कुछ तरीके बताते हैं।
धोते समय बरतें सावधानी
कांच के बर्तन धोते समय बहुत जल्दी टूटने लगते हैं। ऐसे में इन्हें धोते हुए ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ती है। यदि आप कांच और स्टील के बर्तन को एक साथ धोते हैं तो धोने के बाद इन्हें अलग-अलग रखें। इससे बर्तनों को टूटने से आसानी से बचाया जा सकता है।
वुडन बास्केट करें इस्तेमाल
कांच के बर्तन धोने के बाद महिलाएं अक्सर इन्हें सिंक के पास रख देती हैं ताकि पानी निकल जाए। लेकिन स्लैब पर चिकनाहट होने के कारण यह बर्तन खिसक कर गिरने लगते हैं। ऐसे में यदि आप इन्हें टूटने से बचाना चाहते हैं तो वुडन बास्केट इस्तेमाल करें।
ड्रावर्स में रखें
रोज इस्तेमाल होने वाले छोटे-बड़े कांच के बर्तन मिक्स न हों। इसके लिए इन्हें एक-दूसरे से अलग करके रखें। यदि आपकी किचन में बहुत सारे ड्रावर्स हैं तो इन बर्तनों को आप उसमें रख सकती हैं। कांच की प्लेट, कप, गिलास और चम्मच सभी अलग-अलग ड्रॉरर्स में रखें।
अलमारी आएगी काम
कांच के गिलास, कॉफी मग रखने के लिए आप वुडन अलमारी इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसी अलमारी देखें जिसमें अलग-अलग कॉर्नर्स बने हों। इस तरह बर्तन एक-दूसरे से टकराएंगे भी नहीं और टूटने से भी बच जाएंगे।
स्टैंड आएगा काम
बाजार में कई तरह के स्टैंड मिलते हैं। ऐसे में यदि आप कांच के गिलास और कप टूटने से बचाना चाहती हैं तो सिंगल स्टैंड यानी की कप गिलास वाला एक स्टैंड खरीद सकती हैं। इस तरह रखने से भी बर्तन बिल्कुल नहीं टूटेंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप