डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में अवैध इमारतों को पहले सील करने फिर उसे खोल कर नेताओं को चुनावी चंदा दिलवाने और चुनावी समर्थन हासिल करने का आरोप लगाकर नगर निगम और PUDA के अधिकारियों की शिकायत मुख्य चुनाव अधिकारी से की गई है।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
ये शिकायत खुद भाजपा ने की है। भाजपा के नेताओं का आरोप है कि जालंधर शहर में 400 से 500 अवैध इमारतें (जिसमें कई कामर्शियल इमारतें शामिल) और अवैध कालोनियां कटवाई गई। अब इन्हीं अवैध इमारतों औऱ अवैध कालोनियों के मालिकों से नेताओं को कुछ अफसर चुनावी चंदा दिलवा रहे हैं।
इमारत को पहले सील करते हैं, फिर खोल देते हैं
भाजपा नेता अशोक सरीन ने मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि पिछले महीने मार्च में इस तरह की कई अवैध इमारतों को सील किया गया, फिर उसे कुछ ही दिनों में खोल दिया गया। जिससे साफ जाहिर होता है कि नगर निगम के अधिकारी नेताओं के लिए चुनावी चंदा इकट्ठा कर रहे हैं। आरोप है कि इन अवैध इमारतों को खोलने के लिए लाखों रुपए हासिल किए गए।
Square Empire होटल और Deck5 पर मेहरबानी
आपको बता दें कि पिछले दिनों जालंधर के माडल टाउन में अवैध बने Square Empire होटल और Deck5 पर नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने कार्रवाई की थी। इस दौरान Deck5 बार एंड रैस्टोरेंट को सील कर दिया गया था, जबकि Square Empire होटल को तीन दिन की मोहलत दी गई थी।
हैरानी की बात तो यह रही कि जिस दिन Deck5 सील की गई, उसी दिन उसकी सील खुलवाने को लेकर बात शुरू हो गई। चार दिन बाद आखिरकार उक्त इमारत की सील खोल दी गई। आरोप है कि सील खुलवाने को लेकर चुनावी चंदा हासिल किया गया है।
चुनाव आयोग को भेजी शिकायत पढ़ें
निगम अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
फिलहाल अब अवैध इमारतों और कालोनियों की शिकायत मुख्य चुनाव अधिकारी से की गई है। शिकायत में कहा गया है कि जालंधर नगर निगम के अधिकारी कुछ नेताओं को चुनावी फायदा पहुंचाने के लिए पहले अवैध इमारतों को सील करते हैं, फिर उसे दो दिन में खोल देते हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
जिससे नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच का सारा दस्तावेज चुनाव आयोग अपने कब्जे में लेकर जांच करवाए। साथ ही किसी अन्य आईएएस अफसर को बिल्डिंग ब्रांच की शिकायतों को निपटाने का काम सौंपे। इसी तरह पुडा में भी अवैध कालोनियों पर कार्रवाई करने और चुनावी चंदा हासिल करने का खेल चल रहा है।