डेली संवाद, कनाडा। Canada-Punjab News, Canada News: कनाडा (Canada) से पंजाब के युवक की मौत की खबर सामने आ रही है। विदेश से आए दिन पंजाब के युवकों की मौत (Death in Canada) की खबर सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर कनाडा (Canada News) से सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
खबर है कि कनाडा में पंजाब (Punjabi in Canada) के युवक की मौत हो गई है। वहीं मृतक यवुक की पहचान सतिंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय दलबीर सिंह निवासी कलानौर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गांव शेख मीर में हुई है जिसके उम्र करीब 23 साल बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक सतिंदर सिंह की कनाडा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सतिंदर सिंह एक साल पहले कनाडा में गया है। वहीं जवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही विधवा मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
बताया जा रहा है कि 5 साल पहले सतिंदर के पिता की मौत हो गयी थी जिसके बाद उसकी विधवा मां ने बेटे को पढ़ा लिखा कर कनाडा में भेजा था और अब बेटे की मौत से मां की कमर टूट गई है। वहीं परिवार वाले ने बेटे के शव को भारत लेन के लिए केंद्र और पंजाब सरकार से मदद की गुहार लगाई है।