डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के अंतर्गत सोमवार को विजीलैंस के कर्मचारियों के नाम पर 2,50,000 रुपए रिश्वत लेने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया है।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ़्तार किये व्यक्तियों की पहचान परमजीत सिंह उर्फ पम्मा निवासी गाँव ड्रोली ज़िला पटियाला और साहिल गोयल निवासी पटियाला के तौर पर हुई है।
शिकायत के आधार पर काबू किया
उक्त मुलजिमों को पटियाला ज़िले के गाँव अरनेटू के निवासी जगसीर सिंह की तरफ से मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर दर्ज करवाई गई ऑनलाइन शिकायत के आधार पर काबू किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में दोष लगाया है कि उक्त दोनों मुलजिमों ने शिकायतकर्ता की माता द्वारा गाँव के विकास कामों में कथित धाँधली के दोषों सम्बन्धी चल रही जांच में विजीलैंस ब्यूरो के कर्मचारियों के द्वारा मदद करने के बदले 2,50,000 रुपए रिश्वत ली थी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
प्रवक्ता ने आगे बताया कि पड़ताल के दौरान शिकायत में लगाए गए दोष सही पाये गये गए हैं। इसके उपरांत दोनों मुलजिमों के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7-ए के अंतर्गत तारीख़ 28 मार्च 2024 थाना विजीलैंस ब्यूरो रेंज पटियाला में मुकदमा नंबर 16 दर्ज किया गया है और इस केस की आगे जांच जारी है।