डेली संवाद, कनाडा। Canada-Punjab News: विदेशों की चकाचौंध और डॉलरों की चमक ने आज के समय में पंजाब की युवा पीढ़ी को विदेश में देशों में जाने का रुझान बढ़ा दिया है। आज के समय में पंजाब के ज्यादातर युवाओं का सपना विदेश जाकर वहां बसना होता है।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
वहीं विदेश से आए दिन पंजाब के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर और सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब का एक युवक जोकि विदेश में रोजी रोटी कमाने के लिए गया था उसकी मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की कनाडा में मौत हो गई है। मृतक युवक जीरकपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं मृतक युवक की पहचान डॉ. उपिंदर सिंह भल्ला के रूप में हुई है जिसकी उम्र 39 साल बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
मृतक अपने मां-बाप का इकलौता बेटा बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक डॉ. उपिंदर सिंह भल्ला करीब 6 महीने पहले अपनी पत्नी व बेटे के साथ डिग्री लेने के लिए कनाडा गया था लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार गत 18 मार्च की रात्रि को नोवा स्कोटिया (कनाडा) में हार्ट फेल होने के कारण उसका निधन हो गया। वहीं बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया है। घर वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।