डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: अमृतसर नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच में करप्शन की शिकायत चीफ सैक्रेटरी अनुराग वर्मा और स्थानीय निकाय विभाग के सैक्रेटरी अजोय़ शर्मा से की गई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि एमटीपी नरिंदर शर्मा ने एक ऐसी इमारत की सील खोल दी, जिसे लेकर सरकार ने कई अफसरों को सस्पैंड किया था।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
शिकायतकर्ता करणप्रीत सिंह ने बताया कि अमृतसर में कनैडियन एवेन्यू में स्थित कामर्शियल इमारत के खिलाफ जांच की गई। उक्त कामर्शियल इमारत में भारी अनियमितताएं पायी गई और इमारत को सील कर दिया गया। इसके साथ ही जुलाई 2017 में एमटीपी इकबाल सिंह रंधावा को नौकरी से डिसमिस कर दिया।
![Punjab News: MTP की 'मेहरबानी', अफसरों की नौकरी खाने वाली अवैध कामर्शियल इमारत की खोल दी सील, चीफ सैक्रेटरी से शिकायत 2 Amritsar1 e1711611081400](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/03/Amritsar1-e1711611081400.jpg)
एमटीपी की नौकरी चली गई
इसके अलावा तत्कालीन सरकार ने एटीपी और इंस्पैक्टर पर भी कार्ऱवाई की थी। बावजूद इसके इस इमारत की सील को 6 साल बाद खोल दी गई। इस इमारत की सील को एमटीपी नरिंदर शर्मा ने अक्तूबर 2023 में खोल दिया। इमारत मालिक से एमटीपी नरिंदर शर्मा ने एफिडेविट लिया था कि 90 दिनों में इमारत मालिक अपने अवैध निर्माण को तोड़ लेगा।
सील खुलने के 90 दिन बाद कोई एक्शन नहीं
इमारत मालिक द्वारा दिए एफीडेविट की मियाद 9 जनवरी 2024 को पूरा हो गया, लेकिन उक्त इमारत के मालिक ने अवैध निर्माण को तोड़ा नहीं। इस इमारत में अवैध रूप से दो बेसमेंट समेत कई मंजिला बनाई थी। जिसे लेकर इस पर कार्रवाई हुई थी। एमटीपी नरिंदर शर्मा ने 90 दिन बीतने के बाद इस अवैध इमारत पर कोई कार्ऱवाई नहीं की।
एमटीपी नरिंदर शर्मा के खिलाफ शिकायत
शिकायतकर्ता करणप्रीत सिंह ने चीफ सैक्रेटरी को शिकायत देते हुए मांग की है कि अवैध तरीके से बनी कामर्शियल इमारत की सील को एमटीपी नरिंदर शर्मा ने 6 साल बाद गलत तरीके से खोल दी। अब जब 90 दिन की मोहलत खत्म हुए दो महीने हो गए हैं, लेकिन उक्त इमारत पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
शिकायतकर्ता ने मांग की है कि एमटीपी नरिंदर शर्मा समेत संबंधित इलाके के एटीपी और इंस्पैक्टर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। क्योंकि इन सभी के मिलीभगत से 6 साल से सील रही अवैध इमारत की सील खोल दी गई। इससे सरकार को जहां राजस्व का नुकसान हुआ है, वहीं आसपास के लोगों को इस अवैध इमारत से खतरा पैदा हो गया है।