डेली संवाद, मानसा। Sidhu Moosewala Brother: हवेली में सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई की एंट्री हो गई है। हवेली में फिर से खुशियों ने दस्तक दे दी है। उनकी हवेली में आया है नन्हा सिद्धू मूसेवाला। परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने नन्हें सिद्धू का गर्मजोशी से स्वागत किया।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का आसर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर और शुभदीप सिंह सिद्धू को बठिंडा के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। जब दोनों को अस्पताल से छुट्टी मिली तो गांव की महिलाओं ने गिद्दा और भांगड़ा डालकर जश्न मनाया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
मूसेवाला की हवेली में शादी जैसा माहौल है, परिवार के सदस्यों ने हवेली और पुराने घर को खूबसूरती से सजाया गया है। यहां हम आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की मां ने आईवीएफ तकनीक के जरिए बेटे को जन्म दिया है।