डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर शहर के महज एक ही इलाके में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, जबकि शहर के अन्य इलाके में धड़ाधड़ अवैध निर्माण हो रहे हैं। ताजा मामला बस्ती बावा खेल पुलिस चौकी से भैया मंडी चौक के बीच का है।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का आसर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
यहां डीसी पेट्रोल पंप के सामने अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण किया जा रहा है। आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने इसकी शिकायत नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन से की है। रवि छाबड़ा ने शिकायत में कहा गया है कि अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण कर निगम के खजाने को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
बस्ती बावा खेल पुलिस चौकी की सफेद दीवार के पीछे ही अवैध कामर्शियल निर्माण की शिकायत पर नगर निगम के कमिश्नर ने बिल्डीिंग ब्रांच से रिपोर्ट मांगी है। बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार इंस्पैक्टर से साइट विजिट कर कार्रवाई के लिए कहा गया है।