डेली संवाद, जालंधर। Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी की तरफ से मोहाली में आयोजित धरने में जालंधर लोकसभा हलके से पार्टी प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू भी शामिल हुए और पार्टी लीडरशिप के साथ धरने पर बैठे।
![Arvind Kejriwal Arrested: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ मोहाली में धरने पर बैठे सुशील रिंकू 2 sushil kumar rinku1](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/03/sushil-kumar-rinku1.jpg)
सुशील रिंकू ने कहा कि मोदी सरकार आम आदमी पार्टी की लोगों के बीच बढ़ रही लोकप्रियता से बुरी तरह से डर चुकी है और लगातार एक-एक करके पार्टी नेताओं को झूठे व फर्जी मामलों में फंसा रही है। उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया समेत कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया गया और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का आसर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई चुनाव से पहले भाजपा के डर को साफ उजागर करती है क्योंकि लोगों ने देश में बदलाव का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि देश में प्रजातंत्र नहीं ब्लकि तानाशाह चल रहा है जिसमें केंद्रीय जांच एजेंसियां सत्ताधारी पार्टी के हाथों की कठपुतलियां बनकर काम कर रही हैं। विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जो काम किया है, उससे देश भर की जनता प्रभावित है। दूसरे राज्यों में भी केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पक्ष में हवा चल रही है, जिससे डरकर भाजपा ने पार्टी पर दबाव बनाने के लिए यह कदम उठाया है।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सिर्फ एक नेता नहीं ब्लकि एक सोच है, जिसे कभी दबाया नहीं जा सकता। आम आदमी पार्टी का एक-एक वर्कर केजरीवाल के साथ चट्टान की तरह खड़ा है और अरविंदर केजरीवाल के खिलाफ जो दमनकारी नीति मोदी सरकार ने अपनाई है, उसका जवाब देश की जनता आगामी चुनाव में देगी।