डेली संवाद, नई दिल्ली। YouTube Creator Tips: आजकल बहुत से लोग यूट्यूब पर अपना वीडियो या ब्लॉग बना कर इसे पोस्ट करते हैं। ऐसे में अक्सर हम सही और अच्छा वीडियो बनाने के लिए कई परेशानियों का सामना करते हैं।
Contents
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लाए है, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने फोन की मदद से ही एक बेहतरीन सेल्फी वीडियो बना सकते हैं। इन वीडियो को आप अपनी जरूरत के हिसाब से कही भी पोस्ट कर सकते हैं।
लाइटिंग है जरूरी
- अगर आप वीडियो बना रहे हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि आपके आस-पास लाइट अच्छी हो ताकि आपका चहरा बिल्कुल साफ दिखाई दे।
- अगर लाइटिंग खराब होती है तो ऐसे में आपकी वीडियो में ग्लैयर आएगा और वीडियो साफ नहीं दिखाई देगी।
आपको ध्यान रखना होगा कि लाइट आपके चहरे पर ना चमकते हुए किनारे पर क्योंकि इससे लोगों को आप साफ दिखाई नहीं देंगे।
कैमरा फेसिंग का रखें ध्यान
- जब आप वीडियो बना रहे हो को इस बात का भी ध्यान रखें की आपके फोन के लेवल के अनुसार ही आपको अपने चहेरे को रखना होगा।
- इसके अलावा अपने आंखों के स्तर को कैमरा के लेवल पर ही रखें, ना बहुत ऊपर देखें ना नीचे।
- इसके साथ ही वीडियो बनाते समय नार्मली बात करें और ऑडियंस से कनेक्ट होने की कोशिश करें। ज्यादा हिलने या मुंह बनाने से नेगेटिव इफेक्ट जाता है।
बैकग्राउंड का रखें ध्यान
- ये एक अहम प्वॉइट है, जिसे आपको ध्यान में रखना होगा। हमेशा एक साफ बैकग्राउंड चुने, ताकि ऑडियंस आपकी तरफ ध्यान क्रेंदित कर सकें। अगर बैकग्राउंड में ज्यादा लोग होंगे तो इससे ऑडियंस को डिस्ट्रेक्शन हो सकता है।
- इसके अलावा बैकग्राउंड साउंड और नॉयस का भी ध्यान रखें, अगर जरूरी ना हो तो किसी भी तेज बैकग्राउंड साउंड से दूर रहे। ऐसा करने से आप अपनी बात को अपनी फॉलोवर्स तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।
कौन सा कैमरा है सही?
- कंपनियां अपने नए फोन में अच्छे कैमरे देती है। यहां तक कि अब कुछ डिवाइस में आपको AI कैमरे का भी विकल्प मिल जाता है।ऐसे में अगर आप एक अच्छा फोन ले लेते हैं तो ये आपके लिए सही होगा।
- इसके अलावा किसी भी फोन का रियर कैमरा फ्रंट कैमरा की तुलना में अच्छा होता है। ऐसे में आप आसानी से इसे इस्तेमाल करके अच्छी क्वालिटी वाला वीडियो बना सकते हैं।
एडिटिंग (Editing)
- वीडियो बनाने के बाद जरूरी है कि इसी सही तरीके से एडिट किया जाए।
- ऐसे में अगर आप किसी टूल का इस्तेमाल नहीं जानते हैं तो बहुत से ऐसे ऐप्स आते हैं , जो आपकी वीडियो को फोन में ही एडिट करने का ऑप्शन देते हैं।
- इस ऐप्स का उपयोग कर आप इसे एडिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप