डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने जालंधर में कार्य़भार संभालते ही कहा था कि शहर में लाटरी और दड़ा सट्टे की दुकानें नहीं चलने देंगे। इसके बाद इनके एसएचओ ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए कई दुकानों को बंद भी करवा दिया। कुछ दिन शांति रही, लेकिन लाटरी किंग कालू, गगन, पहलवान, कमल, सुधीर और मोनू ने फिर से सैंटिग की और पहले से दोगुना दुकानें खोल दी।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
सूत्र बताते हैं कि पुलिस की छापेमारी और एफआईआर के बाद लाटरी और दड़ा सट्टे की दुकानों की रेट डबल हो गया। लाटरी का कारोबार बंद कर चुके एक व्यक्ति के अनुसार करीब डेढ़ साल पहले पुलिस ने हर दुकान से 50,000 रुपए फीस लगा दी। उस वक्त 40 से 50 दुकाने पूरे शहर में थी। तब इन दुकानों ने हर महीने करीब 25 लाख रुपए की उगाही होती थी, इसमें पुलिस, तथाकथित पत्रकार और नेताओं को हिस्सा जाता था।
कालू की वीडियो हुई थी वायरल
इस दौरान लाटरी और दड़ा सट्टा चलाने वाले कालू नामक एक व्यक्ति की वीडियो वायरल हुई, उसमें कालू साफ कह रहा था कि एक दुकान खोलने के लिए 80,000 रुपए मांगे जा रहे है, जिससे उन्होंने लाटरी की दुकानें बंद कर दी। हालांकि ज्यादा देर तक दुकानें बंद नहीं रही। यानि हर दुकान से 80,000 रुपए के हिसाब से 50 से ज्यादा दुकाने खुलवा दी गई। हर महीने 40 लाख की वसूली होने लगी।
स्वपन शर्मा ने दुकाने बंद करवाई, फिर खुली तो रेट बढ़ गए
सूत्र बता रहे हैं कि नए कमिश्नर के आने के बाद सभी दुकानों को बंद करवाया गया, कुछ पर एफआईआर दर्ज हुई। इसके बाद फिर से दुकानें खोलने के लिए हर दुकान का 1 लाख रुपए मांगा गया। लाटरी की दुकान चलाने वालों ने मीटिंग की और हर दुकान 1 लाख रुपए तय किया गया। जिससे 50 दुकान की हिसाब से हर महीने 50 लाख रुपए की वसूली शुरू हो गई।
लाटरी किंग कालू की करीब 40 दुकानें
सूत्र बता रहे हैं कि इस समय़ सबसे ज्यादा लाटरी की दुकाने लाटरी किंग कालू नामक की है। कालू वही शख्स बताया जा रहा है, जिसकी वीडियो वायरल हुई थी। बताया जा रहा है कि अकेले कालू की करीब 40 दुकानें खुली हैं। इसमें प्रताप बाग, मिलाप चौक, भगत सिंह चौक, रेलवे स्टेशन, माई हीरा गेट, किशनपुरा, गदाईपुर, दोआबा चौक, पठानकोट चौक, फोकल प्वाइंट, समेत कई जगह शामिल हैं। पुलिस के नाम पर अकेले कालू से हर महीने 40 लाख की उगाही होती है।
गगन जेल गया, तो भाई संभालने लगा लाटरी का कारोबार
दूसरा लाटरी वाला है गगन। गगन को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया था। इसके बाद गगन का भाई लाटरी और दड़ा सट्टे का कारोबार शुरू कर दी। इसके अलावा पहलवान का नाम भी शामिल हुआ। गगन के भाई और पहलवान नामक शख्स ने कई जगहों पर 10 से 15 दुकानें खोल दी। इसमें रामामंडी, ढिलवां रोड, चौगिट्टी, गुरुनानक पुरा, लद्देवाली रोड, तल्हण साहिब रोड, होशियारपुर रोड, लाडोवाली रोड समेत कई जगहों पर दुकाने शामिल है। कहा जा रहा कि 10 से 15 लाख रुपए हर महीने की वसूली की जाती है।
कालू ने मिलाया सुधीर से हाथ
वेस्ट हलके में लाटरी किंग कालू ने सुधीर नामक एक व्यक्ति से हाथ मिलाया। जिससे अब वेस्ट हलके में कालू ने कई दुकानों खुलवा दी। पिछले दिनों वेस्ट हलके में विधायक शीतल अंगुराल ने एक दुकान को खुद को पकड़वाया था, तब दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी, जिससे अब सहज ही अनुमान लगा सकते हैं कि लाटरी किंग कालू की पहुंच कितनी ऊपर तक है।
गढ़ा और बस स्टैंड के पास खोली दुकानें
इसके अलावा जालंधर कैंट में कई दुकानें चल रही हैं। गढ़ा, अर्बन एस्टेट, माडल टाउन और बस स्टैंड के पास कई दुकानें चल रही हैं। वहीं, फगवाड़ा गेट में मानू लाटरी और दड़ा सट्टा चलाता है। पुलिस ने कई बार इसकी दुकान बंद करवाई। मोनू से कई बार तथातकथित पत्रकरों की लड़ाई भी हो चुकी है। लेकिन अभी तक इसकी लाटरी की दुकान बंद नहीं हुई। कहा जा रहा है कि मोनू पहले एक दुकान चलाता था, जिसके पास आज 3 दुकान हो गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसी तरह दानामंडी में कमल नाम का लाटरी व दड़ा सट्टेबाज काम करता है। कमल के पास पहले दानामंडी में एक दुकान थी, जो अब दो दुकानें चला रहा है। पुलिस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि पुलिस छापेमारी करती है, एफआईआर करती है। लेकिन राजनीतिक संरक्षण में ये दुकानें फिर खुल जाती है। अब सबसे पड़ा सवाल यह है कि हर महीने से 50 लाख रुपए रुपए से ज्यादा की उगाही किसे जाती है? अगली किस्त में पढ़ें – कौन है लाटरी किंग का माईबाप….