डेली संवाद, नई दिल्ली। Liquor Scam: KCR’s daughter and BRS leader K Kavitha arrested- दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने तेलंगाना (Telangana) के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर (Ex CM KCR) की बेटी और विधायक के. कविता (K Kavitha) को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
ANI के सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली ला सकती है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह BRS नेता कविता के हैदराबाद स्थित घर पर छापेमारी की थी।
पूर्व CM के.चंद्रशेखर राव की बेटी है कविता
कविता ने जांच एजेंसी के कई समन नजरअंदाज किए थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। कविता तेलंगाना में विधान परिषद (MLC) की सदस्य हैं और भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं।
![Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले में ED ने इस विधायक को किया गिरफ्तार 1 KCR's daughter and BRS leader K Kavitha arrested by ED in Delhi liquor scam case](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/03/kavita-1-rotated-e1710508033250.jpg)
आपको बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक आरोपी अमित अरोड़ा ने पूछताछ के दौरान कविता का नाम लिया था।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
एजेंसी ने आरोप लगाया है कि ‘साउथ ग्रुप’ नाम की एक शराब लॉबी थी, जिसने एक और आरोपी विजय नायर के माध्यम से AAP नेताओं को रिश्वत के रूप में 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया था।