डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। अप्रैल में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने जा रहा है। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने मार्च माह में ही शिक्षकों व कर्मचारियों के तबादले की घोषणा कर दी है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट पर दी है। उन्होंने लिखा कि मान सरकार शिक्षकों के साथ..शिक्षकों की ट्रांसफर की मांग को मानते हुए जून में होने वाले ट्रांसफर इस बार मार्च महीने को शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए है… इच्छुक शिक्षक 12 से 19 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नया सत्र शुरू होने के बाद जून माह में शिक्षकों व कर्मचारियों का ट्रांसफर किया जाता था। अब पंजाब सरकार ने इसी महीने तबादले की घोषणा की है। जिसके तहत इच्छुक शिक्षक, कंप्यूटर संकाय और गैर-शिक्षण कर्मचारी 19 मार्च तक ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
हालांकि, ट्रांसफरके लिए एक वर्ष की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (ACR) पर भी विचार किया जाएगा। इसकी जानकारी खुद शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह ने सोशल मीडिया पर दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।