डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Politics: Bibi Jagir Kaur Will Return SAD – पंजाब की धाकड़ी महिला नेत्री बीबी जागीर कौर (Bibi Jagir Kaur) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बीबी जागीर कौर कभी भी घर वापसी कर सकती हैं। शिरोमणि अकाली दल में सुखदेव सिंह ढ़ींढसा की वापसी के बाद अब बीबी जागीर कौर भी वापस लौट रही है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
इसे लेकर 14 मार्च यानी गुरुवार को दोपहर एक बजे शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल बेगोवाल पहुंचेंगे। जहां वह बीबी जागीर कौर को फिर से शिरोमणि अकाली दल में शामिल करेंगे।
![Punjab Politics: अकाली दल से सस्पैंड बीबी जागीर कौर करेंगी घर वापसी, पढ़ें 2 Sukhbir Badal](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2022/09/Sukhbir-Badal.jpg)
अकाली दल ने बीबी जागीर को किया था निलंबित
बता दें कि बीबी जागीर कौर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, बीबी जागीर कौर ने अकाली दल में शामिल होने के बारे में कोई भी बयान नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
वह हमेशा यही कहती रहीं कि उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी है, जिस तरह उन्हें पार्टी से निकाला गया था, उसी तरह पार्टी में वापसी की जाए। हालांकि एक मीडिया ग्रुप से बातचीत में शिअद के महासचिव दलबीज चीमा ने बीबी जगीर कौर के पार्टी में शामिल होने की पुष्टि की है।