डेली संवाद चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनवाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि हैवी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की जल्द ही परेशानियां अब खत्म होने जा रही है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
दरसअल मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार जल्द ही मालवा स्थित अमरगढ़ के गांव तोलावाल और दोआबे के कपूरथला नजदीक हैवी ड्राइविंग लाइसेंस और ट्रैनिंग सैंटर खोलने जा रही है यहां लोग ट्रेनिंग ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इस बात का ऐलान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान किया है। उन्होंने कहा कि पहले पंजाब में हैवी ड्राइविंग लाइसैंस और ट्रैनिंग सैंटर सिर्फ मालोट के गांव माहूआणा में ही था लेकिन अब आने वाले दिनों में जल्द ही अमरगढ़ के गांव तोलावाल और दोआबे के कपूरथला नजदीक खोले जाएंगे।