डेली संवाद, संगरूर। Punjab News: आज के समय में सोशल मीडिया का क्रेज लोगों में बढ़ता ही जा रहा है। लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए किसी भी हद तक गुजर सकते है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के संगरूर से सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
दरसअल संगरूर में एक मां को अपनी बेटी को इंस्टग्राम चलाना तब भारी पड़ गया जब मां ने बेटी को इंस्टाग्राम चलाने से रोका तो बेटी घर छोड़कर चली गई। मामला संगरूर गांव घनौड़ जट्टा का बताया जा रहा है यहां एक नाबालिग लड़की संदिग्ध हालातों में घर से लापता हो गई है।
लड़की की मां रेखा ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बेटी पूरा दिन मोबाइल में इंस्टाग्राम इस्तेमाल करती थी जिसके चलते उसने एक दिन अपनी बेटी को रोका। मां द्वारा रोकने के कारण लड़की गुस्सा हो गई और घर छोड़कर चली गई।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बेटी घर से दो दिनों से लापता है उसको ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन लड़की अभी तक नहीं मिली है। लड़की के परिवार वालों ने पुलिस स्टेशन में बेटी की गुमशुदा की शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की तलाश करना शुरू कर दी है।