डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: भाजपा पंजाब के प्रदेश महासचिव अनिल सरीन ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पंजाब को विकास के लिए खुले दिल से फंड दिए हैं, जिससे पंजाब में कई विकास कार्य चल रहे हैं। केंद्र की भाजपा सरकार ने पंजाब में हाईवे, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, ऐमस, पीजीआई सैटेलाइट के अलावा कई विकास कार्य किए हैं, जिनकी सूची इतनी लंबी है कि किसी बयान के जरिए बताना संभव नहीं है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने अभी तक अपने पैसे से पंजाब में कोई विकास कार्य नहीं किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को 3000 करोड़ के रेलवे स्टेशनों के आधुनिक विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। अनिल सरीन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पंजाब के अंबाला रेलवे डिवीजन के 7 रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया है।
![Punjab News: नरेंद्र मोदी सरकार ने पंजाब को दिए खुले दिल से फंड- अनिल सरीन 2 DUTY LIST](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/03/DUTY-LIST.jpg)
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
जिनमें प्रधानमंत्री ने लुधियाना जिले के साहनेवाल, न्यू चावापैल, तथा न्यू खन्ना, फतेहगढ़ साहिब जिले के मंडी गोबिंदगढ़ और न्यू सरहिंद और पटियाला जिले के न्यू सराय बंजारा और न्यू शंभू आदि रेलवे स्टेशनों को 3000 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जिसमें रेलवे स्टेशन के भवन, ओवरहेड इलेक्ट्रिकल कार्य, रेलवे ट्रैक, पुल, सिग्नल सिस्टम, रेलवे अंडर ब्रिज और विस्तार के लिए जगह अधिग्रहण आदि शामिल हैं।
केंद्र सरकार पंजाब के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी की केंद्र सरकार पंजाब के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में विकास कार्य की एक भी ईंट नहीं लगाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वादा किया था कि हम एक साल में 13 नए मेडिकल कॉलेज खोलेंगे, लेकिन आज तक एक भी नए मेडिकल कॉलेज का काम शुरू नहीं किया।