डेली संवाद, मुल्लांपुर दाखा। Punjab News: प्रधानमंत्री ने आज देश में कई हवाई टर्मिनलों का उद्घाटन किया लेकिन हलवारा हवाई अड्डे का कोई जिक्र नहीं है, जहां से कहा जाता है कि किसानों की सब्जियां कार्गो के जरिए अरब देशों तक जाएंगी।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
यह शब्द आज वरिष्ठ नेता पूर्व चेयरमैन पी.ऐस्स.आई.डी.सी. कृष्ण कुमार बावा ने एक लिखित बयान के माध्यम से कहे।कृष्ण कुमार बावा ने कहा कि आठ बार बड़े नेताओं द्वारा हवाई अड्डे को पूरा करने की तारीखों की घोषणा की गई और विमान उड़ाने की बात की गई।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
ऐसा लगता है कि उनके वादे, नारे, गारंटी तो उड़ गए लेकिन विमान नहीं उड़ा। बावा ने कहा कि भारत सरकार और पंजाब सरकार पंजाबियों के साथ मजाक कर रही है, जिसका जवाब पंजाब की जनता संसदीय चुनाव में देगी।