डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब में राजनीति से जुड़ी इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। दरसअल पंजाब में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर अभी पार्टियों द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है। पार्टी द्वारा उम्मीदवारों को टिकट दी जा रही है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
इस बीच पंजाब में कांग्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कांग्रेस ने जालंधर में एक वरिष्ठ नेता को इस बार मैदान में उतारा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर से चौधरी परिवार की टिकट इस बार पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को दी गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
वहीं इसके साथ ही अन्य 6 सीटों में पटियाला से कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ नवजोत सिंह सिद्धू, गुरदासपुर से प्रताप बाजवा, लुधियाना से रवनीत बिट्टू, बठिंडा से अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, चंडीगढ़ से मनीष तिवारी व अमृतसर से गुरजीत औजला को टिकट देने का जल्द ऐलान कर सकती है।