डेली संवाद, मोहाली/टोरंटो। Canada-India News: कनाडा जाकर पढ़ने (Study in Canada) और वहां नौकरी (Job in Canada) करने की इच्छा रखने वाले पंजाब के लोगों को लगातार ठगा जा रहा है। ताजा मामला मोहाली (Mohali News) के सेक्टर-70 में ठगी का सामने आया है। ठग एजैंटों के खिलाफ 11.90 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
कंपनी संचालकों ने पीड़ित को कनाडा का वीजा दिलाने के नाम पर अलग-अलग समय पर पेमेंट लेकर उसको ना तो वीजा दिया और न ही उसके पैसे वापस किए। इस मामले में मटौर थाना पुलिस ने हिसार के बरवाला स्थित प्रेमनगर ढाणी निवासी शिकायतकर्ता जगरूप सिंह के बयान पर एफआईआर दर्ज की है।
रीत कौर कौड़ा, कुलबीर व निशान के खिलाफ केस
पुलिस ने दा वीजा लैंड इमिग्रेशन (The Visa Land Immigartion) कंपनी के संचालक रीत कौर कौड़ा, कुलबीर सिंह कौडा व निशान सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 120बी व इमिग्रेशन एक्ट -24 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि इस इमिग्रेशन कंपनी के संचालक कंपनी बंद कर फरार हो चुके हैं, जिनकी तलाश जारी है।
सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर ठगी
पीड़ित जगरूप सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने सेक्टर-70 में दि वीजा लैंड इमिग्रेशन कंपनी का विज्ञापन सोशल मीडिया पर देखा था। इसके बाद उसने कनाडा का वीजा लेने के लिए उक्त कंपनी के साथ संपर्क किया। कंपनी संचालकों ने उसे कनाडा का वीजा देने के लिए कुल 11.90 लाख रुपये मांगे। उसने 5.50 लाख रुपये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच बरवाला से चेक के माध्यम से पेमेंट खाते में डलवाई।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसी तरह 40 हजार रुपये फोन-पे के माध्यम से और 6 लाख रुपये सोहाना गुरुद्वारे के नजदीक वसूल किए। उसने बताया कि रकम मंदीप सिंह व निशान सिंह की मौजूदगी में दिए थे। उसने आरोप लगाया कि रकम लेकर न तो कंपनी ने उसे वीजा दिया और न ही पैसे वापस किए। यही नहीं कंपनी ने अपना दफ्तर बंद कर दिया और अब उसका फोन भी उठाना बंद कर दिया। इस मामले की शिकायत उसने मटौर थाना पुलिस को दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।