डेली संवाद, गाजीपुर। Bus Accident: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि गाजीपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में मिनी बस आ गई है। इस हादसे में कई लोगों जिंदा जल गए है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गाजीपुर के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम मंदिर के पास भैरो मंदिर पर शादी के लिए आ रहे वधू पक्ष के लोगों की बस में 11 हजार वॉल्ट हाईटेंशन तार को छू जाने से आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान बस धू-धूकर जल उठी।
![Bus Accident: हाईटेंशन तार की चपेट में आई बारातियों से भरी बस, कईं लोग जले जिंदा 2 ghazipur](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/03/ghazipur.jpg)
बस में आग लगने से वहां हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बस में बैठे यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है करंट के कारण बचाव के लिए बाहर नहीं कूद पाए।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
बताया जा रहा है कि बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे जोकि इस आग की चपेट में आ गए है। बताया जा रहा है कि बस में सवार अधिकतर लोगों की जलकर मौत हो गई। इस आग में कितने लोगों की मौत हुई है अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।