डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: शहर में अवैध रूप से निर्माण काम जोरों पर है। ताजा मामला रेलवे रोड पर स्टेशन वाली मार्केट का है। यहां मंडी फैंटनगंज (पुरानी दानामंडी) के गेट के सामने अवैध रूप से दुकाने बनाई जा रही है। अवैध रूप से दुकानों को बनवाने का काम निगम के सेवादार, इंस्पैक्टर और एटीपी ने किया है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक मंडी फैंटनगंज के मुख्य गेट के सामने स्टेशन मार्केट में अवैध रूप से दुकाने बन रही है। दुकान बनवाने वाले से पूरी मार्केट के दुकानदार परेशान हैं। उक्त अवैध दुकान मालिक ने रेता, बजरी और ईंट रोड पर ही लगा रखा है, जिससे पूरी स्टेशन मार्केट जाम रहता है।
![Jalandhar News: जालंधर के स्टेशन मार्केट में अवैध निर्माण करवाने को बिल्डिंग ब्रांच के मुलाजिमों ने वसूले लाखों रुपए 2 MCJ Jalandhar](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/07/MCJ-Jalandhar.jpg)
5 लाख रुपए में अवैध दुकानों का ठेका
स्टेशन मार्केट के दुकानदारों के मुताबिक नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच का सेवादार और इंस्पैक्टर ने अवैध निर्माण का ठेका लिया। दुकानदारों का आरोप है कि करीब 5 लाख रुपए में अवैध दुकानों का ठेका निगम मुलाजिमों ने किया है। जिससे शिकायत के बाद भी निगम इंस्पैक्टर इस अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
एटीपी सुखप्रीत कौर के पास कोई जवाब नहीं
इस संबंध में एटीपी सुखप्रीत कौर से जब फोन कर पक्ष मांगने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। आपको बता दें कि एटीपी सुखप्रीत कौर के इलाके में एक साथ कई कामर्शियल निर्माण हो रहे हैं, लेकिन अवैध निर्माणों पर बिल्डिंग ब्रांच द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
![Jalandhar News: जालंधर के स्टेशन मार्केट में अवैध निर्माण करवाने को बिल्डिंग ब्रांच के मुलाजिमों ने वसूले लाखों रुपए 3 Ladowali Road](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/03/Ladowali-Road.jpg)
निगम कमिश्नर के पास लाडोवाली रोड पर संत नगर फाटक को मुड़ती गली में तीन मंजिला अवैध कामर्शियल इमारत की शिकायत के बाद भी एटीपी ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके अलावा निगम के जोनल दफ्तर गोबिंदगढ़ मार्केट रेलवे रोड पर कई दुकानें बन गई, लेकिन बिल्डिंग ब्रांच कार्रवाई नहीं कर रहा है। चर्चा है इन अवैध निर्माणों से निगम अधिकारियों ने लाखों रुपए लिए हैं।