अमेरिका। US Presidential Election 2024: अमेरिका (America) में प्रेसीडैंट (President) चुनाव (Election) को लेकर भारी गहमागहमी चल रही है। प्रेसीडेंट कैंडीडेट बनने के लिए रिपब्लिकन (Republican Party) और डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के चुनाव चल रहे हैं। भारतीय समयानुसार आज 15 राज्यों में वोटिंग हुई। इनमें डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से सभी 15 सीटों पर बाइडेन की जीत हुई।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
वहीं, रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से 14 सीटों पर ट्रम्प जीते। उन्होंने भारतवंशी कैंडिडेट निक्की हेली को हराया। हेली सिर्फ 1 सीट पर जीत हासिल कर पाईं। इसके बाद अब उन्होंने राष्ट्रपति उम्मीदवार की दावेदारी से नाम वापस लेने का फैसला किया है।
निक्की हेली उम्मीदवारी की रेस से बाहर
निक्की हेली दूसरी भारतवंशी कैंडिडेट हैं जो अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी की रेस से बाहर हो गई हैं। इससे पहले रिपब्लिकन पार्टी के विवेक रामास्वामी ने शुरुआती चुनाव हारने के बाद उम्मीदवारी से नाम वापस ले लिया था। मीडिया की खबरों के मुताबिक निक्की बुधवार देर रात प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट रेस से नाम वापस लेने का ऐलान करने वाली हैं।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
इसके मायने ये हुए कि 2020 की तर्ज पर मुकाबला बाइडेन बनाम ट्रम्प हो सकता है। इधर, बाइडेन का कहना है कि अगर ट्रम्प जीते तो वो अमेरिका को अंधकार और हिंसा में धकेल देंगे।