डेली संवाद, अमृतसर/जालंधर (रमेश शुक्ला सफर)। Punjab News: Vigilance sent summons to MTP of Municipal Corporation- नगर निगम एक बड़े अफसर के खिलाफ स्थानीय निकाय विभाग के चीफ विजीलैंस अफसर ने समन जारी किया है। आरोप है कि उक्त अफसर ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। इस अफसर के खिलाफ जालंधर के एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने पंजाब सरकार, इनकम टैक्स और ईडी में शिकायत दी हुई है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
अमृतसर नगर निगम में MTP के पद पर तैनात नरिंदर शर्मा को स्थानीय निकाय विभाग के चीफ विजीलैंस अफसर ने समन जारी किया है। सीवीओ द्वारा भेजे गए समन में कहा गया है कि नरिंदर शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति बनाने का आरोप है।
पढ़ें सीवीओ द्वारा जारी समन की कापी
पहले समन पर हाजिर नहीं हुए एमटीपी
जालंधर के आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह की शिकायत पर स्थानीय निकाय विभाग ने एमटीपी नरिंदर शर्मा को नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने को कहा था। करणप्रीत सिंह ने शिकायत की थी कि एमटीपी नरिंदर शर्मा ने करप्शन के जरिए अकूत संपत्ति बनाई है। जिसकी जांच करवाई जाए। इस संबंध में स्थानीय निकाय विभाग ने एमटीपी को नोटिस जारी किया था।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इस नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर स्थानीय निकाय विभाग के सीवीओ ने नरिंदर शर्मा के खिलाफ समन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि शिकायतकर्ता ने आय से अधिक संपत्ति बनाने का एमटीपी नरिंदर शर्मा पर आरोप लगाया है। इसी आरोप के आधार पर एमटीपी को समन भेजकर 12 मार्च तक जवाब मांगा गया है।