डेली संवाद, नई दिल्ली। Bill Gates With Dolly Chaiwala: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बिल गेट्स (Bill Gates) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिसमें बिल गेट्स न सिर्फ चाय की चुस्कियां ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
वे न केवल आनंद ले रहे हैं बल्कि भारत के आविष्कार की सराहना भी करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो, जिसे बिल गेट्स ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से साझा किया जोकि देखने लायक है। वीडियो में वह जिस चाय वाले से ऑर्डर कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ‘डॉली चाय वाला’ हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
‘डॉली की टप्परी’ के कई वीडियो अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। इस चाय वाले का न सिर्फ चाय बनाने का अंदाज बल्कि उसे परोसने का अंदाज भी बेहद अलग है, जो लोगों को खूब पसंद आता है। खास बात यह है कि कई विदेशी यूट्यूबर्स पहले ही ‘डॉली की टप्परी’ पर कई वीलॉग बना चुके हैं।
बिल गेट्स का ये वायरल वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। वीडियो की शुरुआत में बिल गेट्स कहते हैं, एक कप चाय प्लीज। इसके बाद वीडियो में ‘डॉली चायवाला’ का ठेला नजर आता है, जिसमें वह चाय बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वह अपने अनोखे अंदाज में पहले अदरक को कुचलते हैं और फिर इलायची और चाय की पत्ती डालते हैं।