डेली संवाद, बठिंडा। NIA Raid In Punjab: इस समय की बड़ी खबर पंजाब के बठिंडा ऐसे सामने आ रही है। खबर है कि बठिंडा में NIA की टीम ने आम आदमी पार्टी के ब्लाक प्रधान के घर समेत बठिंडा में पांच जगहों पर रेड की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम ने जिले के गांव बालियांवाली, रामपुरा और संगत मंडी के गांव डूमवाली और पथराला में रेड की है। करीब दो से तीन घंटे तक चली रेड के दौरान एनआईए की टीम ने इन लोगों के घर से कुछ कागजात जब्त किए जिन्हें टीम अपने साथ ले गई।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसके साथ ही जानकारी मिली है कि एनआईए की टीम उन्हें पांच मार्च को दफ्तर में पेश होने के आदेश दिए है। बठिंडा के अंतर्गत आते संगत मंडी के गांव डूमवाली में AAP के ब्लॉक प्रधान गुरविंदर सिंह उर्फ नीटा के घर पर सुबह तकरीबन 6 बजे टीमें पहुंच गईं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
इसके अलावा गांव पथराला में भी टीमें पहुंची। यहां सोनू नाम के युवक से NIA ने कुछ समय पूछताछ की। सोनू के अलावा उसके परिवार से भी पूछताछ की। इसके अलावा टीम फरीद नगर मंडी रामपुरा में पहुंची। यहां इकबाल सिंह नाम के युवक से NIA की टीम ने पूछताछ की है।
उन्हें एक क्रिमिनल नोटिस दिया है और पूछताछ के लिए बुला लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, शेर बलवंत सिंह निवासी गांव बालियांवाली और जग्गी खान निवासी गांव कोटरा कोरा के यहां भी रेड की गई। इस दौरान NIA की टीम जग्गी खान के भाई सोनी खान को अपने साथ लेकर चली गई है।