डेली संवाद, नई दिल्ली। Xmail: एलन मस्क गूगल, फेसबुक और अन्य टेक कंपनियों का लंबे समय से मजाक बनाते आ रहे हैं। एलन मस्क गूगल जेमिनी पर बने मीम्स को भी शेयर करते हैं। अब एलन मस्क गूगल से सीधी टक्कर की तैयारी में हैं। एलन मस्क जल्द ही Xmail लॉन्च करने वाले हैं जो कि एक्स की एक ई-मेल सर्विस होगी।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसकी जानकारी खुद एलन मस्क ने अपने एक पोस्ट में दी है। एक्स के ही एक इंजीनियर ने एक्स पर पूछा एक सवाल पूछा था कि हम Xmail कब बना रहे हैं। इसके रिप्लाई में एलन मस्क ने कहा- यह आ रहा है।
यदि एलन मस्क ने यहां मजाक नहीं किया है तो इसका मतलब है कि जल्द ही ई-मेल मार्केट में एक तीसरी कंपनी की एंट्री होने वाली है। पहले से माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक ईमेल और गूगल जीमेल हैं। याहू मेल लगभग खत्म हो चुका है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
वैसे भी एलन मस्क अपने फैसले से हमेशा से लोगों को चौंकाते आ रहे हैं। यदि वे अगले एक-दो महीने में Xmail लॉन्च करते हैं तो इसमें हैरानी वाली बात नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क एक सुपर एप भी काम कर रहे हैं। इस एप को किसी भी वक्त लॉन्च किया जा सकता है।