डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: गत दिवस रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ से मालगाड़ी (14806R) बिना ड्राइवर-गार्ड के चलकर पंजाब पहुंच गई थी। जिसके बाद हड़कंप मच गया था इसी को लेकर बड़ी अब खबर सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
खबर है कि रेलवे विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए स्टेशन मास्टर कठुआ, लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट, पॉइंट्स मैन, ट्रैफिक इंस्पेक्टर और लोको इंस्पेक्टर को को सस्पेंड कर दिया है।
बिना ड्राइवर और गार्ड के चल पड़ी मालगाड़ी
बता दे कि गत सुबह मालगाड़ी कठुआ से बिना ड्राइवर और गार्ड के चल पड़ी थी। मालगाड़ी जम्मू के कठुआ से 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पंजाब पहुंची और बिना ड्राइवर के ही कई किलोमीटर तक दौड़ती रही थी। इसके बाद ट्रेन दसूहा के नजदीक ऊंची बस्सी के पास आकर रुकी थी।
ये भी पढ़ें – नगर निगम मुख्यालय के सामने अवैध बनी प्लाजा मार्केट से 30 लाख की ‘वसूली’!
वहीं फिरोजपुर मंडल के डीआरएम साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि जब ट्रेन स्टेशन से निकली तो तुरंत पंजाब, हिमाचल और जम्मू के कंट्रोल रूम्स को अलर्ट कर दिया गया था। जिसके बाद रास्ते में आने वाले सभी रेलवे फाटकों को बंद रखने और अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया था।