डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मोहाली में एक बड़े रिएल एस्टेट के करोड़ों की प्रोजैक्ट को गलत तरीके से मंजूरी दिए जाने पर चीफ टाउन प्लानर (CTP) पंकज बावा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। CTP पंकज बावा को विजीलैंस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले सरकार ने CTP को सस्पैंड कर दिया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
जानकारी के मुताबिक विजिलेंस ब्यूरो ने चीफ टाउन प्लानर पंकज बावा को गिरफ्तार लिया है। आपको बता दें कि पंकज बावा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि बावा ने खरड़ में Jub…. प्रोजैक्ट के नामी रियल एस्टेट डिवेल्पर के प्रोजक्ट गलत तरीके से पास किए थे जिसके आधार पर यह कार्रवाई हुई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
आपको बता दें कि गत शाम चीफ सैक्रेटरी अनुराग वर्मा द्वारा एक्शन लेते हुए चीफ टाऊन प्लानर पंकज बावा को सस्पैंड कर दिया गया था। विजिलेंस ब्यूरो की इस कार्रवाई के बाद पंजाब सरकार के कई बड़े अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं।