डेली संवाद, जालंधर। PM Narendra Modi: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालंधर के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। जालंधर कैंट के बाद अब जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है। जिसकी घोषणा खुद पीएम मोदी करेंगे।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। नए बनने वाले सिटी रेलवे स्टेशन में वह सारी आधुनिक सुविधाएं यात्रियों को दी जाएगी जो कि यूरोपीय रेलवे स्टेशनों पर होती हैं। इसके साथ ही लोगों को ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी। आपको बता दें कि जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन को 2012 में कायाकल्प करने वाले स्टेशनों की लिस्ट में शामिल किया गया था।
प्रोजेक्ट की 600 करोड़ रुपए अनुमानित कीमत
जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन की नई इमारत में सेकेंड एंट्री बनाई जाएगी जो कि सूर्या एनक्लेव की तरफ से होगी। इसके चलते लोग सूर्या एनक्लेव के रास्ते सीधा नेशनल हाईवे पर जा सकेंगे और ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। इस प्रोजेक्ट की 600 करोड़ रुपए अनुमानित कीमत आएगी।

धन्नोवाली में अंडरपास बनाया जाएगा
रेलवे स्टेशन से साथ-साथ धन्नोवाली में अंडरपास बनाया जाएगा। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को घोषणा करेंगे। इस संबंध में घोषणा दिल्ली से होगी और इसका ऑनलाइन प्रसारण जालंधर होगा। आपको बता दें कि जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन 125 साल से भी अधिक पुराना है यह सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है। इसके कायाकल्प के बाद लोगों को सेकेंड एंट्री गेट मिलेगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
इसके साथ ही बड़ा प्लेटफॉर्म, एस्केलेटर, फूड कोर्ट, चौड़े फुट ओवरब्रिज, रिटेलिंग सेक्शन के साथ-साथ आने व जाने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग सेक्शन होंगे व पार्किंग की कैपेसिटी बढ़ेगी और सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध होंगे। इसके साथ ही धन्नोवाली में व्हीकल अंडरपास बनेगा। इसके लिए 3 करोड़ रुपए के करीब लागत आएगी और इस वर्ष के अंत तक यह बनकर तैयार हो जाएगा।