डेली संवाद, अबोहर। Punjab News: पंजाब में लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस नशा तस्करों पर भी कार्रवाई कर रही है। पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों की प्रॉपर्टी जब्त की जा रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसी के तहत आज भी पुलिस द्वारा कार्रवाई देखने को मिली है। अबोहर में जलालाबाद के थाना वेरो में पुलिस ने कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक मुताबिक पुलिस ने जलालाबाद में नशा तस्कर की प्रॉपर्टी सीज की है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गांव कटि्टयांवाली के नशा तस्करी के आरोपी कुलविंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह की 15 लाख 67 हजार रुपए की प्रॉपर्टी सीज की गई। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
15 लाख 67 हजार रूपए का मकान सीज
बता दे कि कुलविंदर सिंह को पुलिस ने साल 2022 में 92 किलो चूरा पोस्त सहित काबू किया था जिसपर पुलिस ने कुलविंदर सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 लाख 67 हजार रूपए की प्रॉपर्टी गांव कटि्टयांवाली में घर को सीज कर दिया है।