डेली संवाद, शंभू बार्डर (पंजाब)। Farmers Protest: किसानों का दिल्ली कूच शुरू हो गया है। शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हलचल तेज हो गई है। शंभू बॉर्डर पर फोर्स की ओर से आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई है। खनौरी बॉर्डर पर भी ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे जा रहे है। इधर, किसानों द्वारा ड्रोन से निपटने के लिए पतंगों का इस्तेमाल किया जा रहा है। किसानों द्वारा शंभू बॉर्डर पर हाईड्रोलिक क्रेन, जेसीबी व बुलेटप्रूफ पोकलेन जैसी भारी मशीनरी लाई गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
उधर, हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली पर भी सख्ती कर दी गई है। किसानों के पलायन को देखते हुए दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है। दिल्ली में भीड़ जमा करने और ट्रैक्टरों की एंट्री पर रोक लगा दी गई। वहीं केंद्र सरकार द्वारा किसानों से बातचीत के लिए फिर से न्योता भेजा है।
सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे की MSP की माँग, crop diversification, पराली का विषय, FIR पर बातचीत के लिए तैयार है।मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूँ। हमें शांति बनाये रखना जरूरी है।@AHindinews@DDNewsHindi@DDKisanChannel
— Arjun Munda(मोदी का परिवार) (@MundaArjun) February 21, 2024