डेली संवाद, होशियारपुर। Punjab News: पंजाब के होशियारपुर से बड़ी खबर है। होशियारपुर के फगवाड़ा रोड पर नजदीकी रिलायंस पेट्रोल पंप पर लुटेरों ने पंप कर्मियों से 50 हजार रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के मुताबिक 3 नकाबपोश लुटेरे प्लैटिना मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। जिन्होंने पंप के मुख्य कार्यालय में जाकर कर्मचारियों से 50 हजार रुपए लूट लिए।
कर्मचारियों की जेबों की भी तलाशी ली गई
फुटेज में 2 लुटेरे हाथों में पिस्तौल लिए नजर आ रहे हैं और वे एक कर्मचारी की पिटाई भी करते नजर आ रहे हैं, जिसके चलते कर्मचारी ने अपनी जान बचाने के लिए तुरंत उन्हें पैसे सौंप दिए। लुटेरों द्वारा अन्य कर्मचारियों की जेबों की भी तलाशी ली जा रही थी।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
लूट के बाद लुटेरे पंप से भाग गए और उनके भागने का वीडियो सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लेगी। मॉडल टाउन थाने के SHO सुखजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 8:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि पंप पर डकैती हो गई है।